November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

नकली नोट प्रिंट करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

E9 News, भोपाल (ब्यूरो)  प्रदेश में नई करेंसी आने के बाद उसकी नकल करने वालों की तादात इतनी बढ़ गई है कि पुलिस के हाथों हर रोज नई गैंग पकड़ में आ रही है। आज फिर नकली नोट छापने वाले एक गिरोह के तीन लोग क्राइम ब्रांच के हत्थे चड़ गये। पुलिस ने आरोपियों से 11 हजार रुपए के नकली नोट, प्रिंटर, स्कैनर बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली नोटों के साथ एक युवक कमला पार्क में घूम रहा है। पुलिस ने दबिस देकर युवक को पकड़ लिया। आरोपी किराये पर रहता है और यहीं से नकली नोट का करोबार करता है। आरोपी से एक 2000  का और 100 रुपए के 25 नकली नोट मिले हैं। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी के साथ दो युवक और भी इस कारोबार में शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने 2000 और 100 रुपए के अलग-अलग सीरीज के नोट, स्कैनर, कलर प्रिंटर जब्त कर लिया है। ये गेंग कमीशन के आधार पर नकली नोटों को बाजार में चलाते थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है, पुलिस को उम्मीद है कि राज्य की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।