
E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के हरियाणा के दो जवानों का नम आंखों से अंतिम संस्कार बुधवार को उन्ही के पैतृक गांव में किया जाएगा। गांव वालों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हर कोई आखिरी बार शहीदों के दर्शन कर भाव पूर्ण श्रद्धांजली देना चाहता है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने इस बात की पुष्टि की है कि जवानों की अंत्येष्टि बुधवार की सुबह उनके पैतृक गांव में की जाएगी। बता दें 24 अप्रैल को सुकमा में नक्सली हमला हुआ था। जिसमें 26 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें हरियाणा के भी दो जवान एएसआई नरेश कुमार सोनीपत जिले के जैनपुर गांव के और करनाल जिले के खेरी मान सिंह गांव के रहने वाले कांस्टेबल राम मेहर का नाम भी शामिल है। करनाल के उप जिलाधिकारी (इंद्री) अश्विनी मलिक ने बताया कि राम मेहर का शव मंगलवार की रात में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया था। बुधवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है
‘उड़ता पंजाब’ में सिद्धू ने कसी नकेल, दो माह में 1468 गिरफ्तारियां