December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

नगर पालिका ने शराब की दुकानों के आगे डलवा दिया शहर का कचरा

E9 News विदिशा: मध्यप्रदेश में इन दिनों शराबबंदी की मांग को लेकर हंगामा मचा है। कहीं महिलाएं शराब की दुकानों में तोड़-फोड़ कर रही हैं। तो कहीं दुकान में आग तक लगा दी गई। वहीं कई जगहों पर शराब लेकर आए वाहनों पर पथराव कर ग्रामीमों ने खदेड़ दिया। लेकिन विरोध का ये तरीका बिल्कुल अलग है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में शराबबंदी की मांग कर रही महिलाओं का नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने समर्थन किया और पूरे शहर का कचरा शराब की दुकानों के आगे डलवाना शुरू कर दिया। ताकि सरकार पर शराबबंदी के लिए दबाव बना सकें। इस प्रकार विरोध का ये तरीका अपने आप में बिल्कुल अलग है। चलो सीएम ना सही, नगर पालिका अध्यक्ष ने तो शराबबंदी की मांग कर रही महिलाओं का समर्थन किया। इससे अब लगता है कि विदिशा में महिलाओं का विरोध जल्द रंग लायेगा।