
E9 News मंडी (कीर्ति कौशल) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत एक निजी शिक्षण संस्थान की नर्सिंग छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक सरकाघाट क्षेत्र निवासी छात्रा ने शिक्षण संस्थान के हॉस्टल के कमरे में खुद को बंद कर लिया। जिस पर साथी छात्राओं ने कमरे को खटखटाया, लेकिन छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर साथी छात्रा ने वार्डन को मामले की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने दरवाजे को तोड़ा। कमरे में छात्रा ने अपने ही दुपट्टे से पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी थी। जिस पर संस्थान प्रबंधन ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेने के साथ छात्रा का सुसाइड नोट भी बरामद किया। जिसमें छात्रा ने किसी को आत्महत्या के जिम्मेदार नहीं ठहराया है। छात्रा ने सुसाइड नोट में अपनी बीमारी को वजह बताया है। पुलिस ने शव का सुंदरनगर अस्पताल में स्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी संजीव भाटिया ने बताया पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। लड़की के पास सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें लड़की ने बीमारी को वजह बताया है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत