April 12, 2025

E9 News

Search for the Truth

नशे में धुत्त युवक ने की एयर होस्टेस से छेड़छाड़

E9 News, नई दिल्ली: जेट एयरवेज की फ्लाइट में दो एयर होस्‍टेसेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ का आरोप एक यात्री पर लगा है, इसका नाम आकाश गुप्‍ता बताया जा रहा है। घटना मुंबई-नागपुर फ्लाइट में घटी। आरोपी पेशे से हार्डवेयर कारोबारी है और बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था।
एक अंग्रेजी अखबार की वेबसाइट पर चल रही खबर के मुताबिक, पीड़ित एयर होस्टेसेस ने फ्लाइट कैप्टन से सीट नंबर 41ई के यात्री की लिखित में शिकायत की। इस पर कैप्‍टन गोपाल सिंह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सूचित किया। इसके बाद आरोपी को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। आरोपी मध्‍य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला है। सीआईएसएफ ने आरोपी आकाश गुप्‍ता को सोनेगांव पुलिस के सुपुर्द किया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रविवार(26 फरवरी) को उससे पूछताछ की और कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अखबार के मुताबिक आकाश गुप्‍ता छुटि्टयां मनाने के लिए गोवा गया था। वापस आते समय वह मुंबई से नागपुर जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्‍या 9S24460 से जा रहा था। पुलिस ने बताया कि उसने संभवतया मुंबई में शराब पी और फ्लाइट में जब एयर होस्‍टेसेस खाना परोस रही थीं तब उसने उनका हाथ पकड़ लिया। इस पर एयर होस्‍टेसेस ने तुरंत क्रू को खबर की। गुप्‍ता ने क्रू के साथ भी बहस की।