
E9 News, देहरादूनः हाल ही में कैंट थाना क्षेत्र के नींबू वाला में एक आठ साल की नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता देर रात 9 बजे अपने घर के किसी काम के लिए बाहर निकली थी। इस दौरान उसके ही पड़ोस में रहने वाले राजकुमार (50 वर्ष) की नजर उस पर पड़ गई। राजकुमार ने उसे रोककर छेड़-छाड़ शुरू कर दी। इस पर पीड़िता ने उसका विरोध भी किया पर वह नहीं माना। पीड़िता किसी तरह से राजकुमार के चंगुल से छूटी तो भागकर घर गयी व अपने परिजनों को उसने सब बताया। जिस पर आगबबूला हुए परिजन राजकुमार के घर पहुंचे और उसे पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले परिजन राजकुमार को लेकर कैंट थाने पहुंच गए। फिलहाल कैंट पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर इंस्पेक्टर कैंट एसएस बिष्ट का कहना है कि लड़की के साथ राजकुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। उसकी पिटाई नहीं की गई है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है