
E9 News नयी दिल्ली: हाल के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव विशेष कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मिली प्रचंड बहुमत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के तीनों निगमों पर फिर से काबिज होने के लिये कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की कार्यशैली और उनकी लोकप्रियता का लाभ निगम चुनावों में उठाने के लिये उनकी कई जनसभायें करा सकती है। निगमाें के लिये 23 अप्रैल को मतदान होना है और ऐसी संभावना व्यक्त कि जा रही है कि प्रचार के अंतिम दौर में श्री योगी की जनसभाएं अायोजित हो। हालांकि भाजपा दिल्ली के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने श्री योगी की जनसभाओं के बारे में पूछे जाने पर इससे इंकार तो नहीं किया लेकिन कहा कि अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका