
E9 News, नई दिल्लीः दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के पीरजादा आसिफ अली निजामी और नाजिम निजामी पाकिस्तान में लापता होने की खबर है। ये दोनों ही टूरिस्ट वीजा पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान गए थे। भारत सरकार इस मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, आसिफ अली निजामी बुधवार को कराची में रिश्तेदार से मिलने के बाद लाहौर की दरगाह जियारत करने गए थे। तब से निजामी की कोई खबर नहीं है। वहीं उनके दूसरे साथी नाजिम निजामी की कराची से लापता होने की खबर है। हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि उनकी गुमशुदगी में किसी कट्टरपंथी संगठन का हाथ है या नहीं। पाकिस्तान में इससे पहले भी दरगाह में आतंकी हमला हो चुका है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन ने उनको अगवा तो नहीं कर लिया।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत