
E9 News चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने एयरसेल-मैक्सिस लेनदेन को मंजूरी देने के मामले में अपना पक्ष रखते हुए आज कहा कि इस करार को सामान्य प्रक्रिया के तहत मंजूरी प्रदान की गयी और सभी नियमों का पालन किया गया था। श्री चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने इस मामले से जुड़े सभी अधिकारियों से बयान भी रिकॉड किए हैं। इस मामले से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट के संबंध में अपने एक वक्तव्य में श्री चिदम्बरम ने कहा कि सचिव और अतिरिक्त सचिव ने इस मामले में नियमों का पालन करने के बाद ही उन्हें अंतिम रिपाेर्ट सौंपी थी।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत