April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

निरंकारी भवन में रक्त दान शिविर 18 को

E9 News, श्री मुक्तसर साहिब : संत निरंकारी चैरीटेबल फाउडेशन की ओर से 18 मार्च को सुबह दस बजे कोटकपूरा रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्त दान कैंप लगाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए धीरज खेड़ा व मीडिया इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सन 1986 से निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह ने रक्त दान शिविर लगाने की मुहिम की शुरुआत की थी। जबसे हर वर्ष निरंकारी समाज द्वारा ऐसे ही कैंप लगाए जाते हैं। यह कैंप सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण सिंह, जोनल इंचार्ज धर्मपाल टक्कर व संयोजक कृपाल सिंह क ी देख-रेख में लगेगा। शहरवासियों से इस रक्त दान शिविर में पहुंचकर बढ़-चढ़कर रक्त दान करने की अपील की गई है।