
NEW DELHI, FEB 22 (UNI):- Piyush Goyal, Minister of State (Independent Charge) for Power, Coal, New and Renewable Energy and Mines brifing newsmen after Cabinet meeting in New Delhi on Wednesday. UNI PHOTO-27U
E9 News, नई दिल्ली: सरकार ने नेपाल में 900 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना अरुण के तृतीय चरण में 5723.72 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी है।
बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। उन्होेंने बताया कि इस परियोजना की जिम्मेदारी एसजेवीएन लिमिटेड को सौंपी गयी और लागत का निर्धारण मई 2015 के बाजार मूल्यों पर किया गया है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका