November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

नॉर्थ कोरिया ने फिर दी धमकी, बोला- एक झटके में अमेरिकी युद्धपोत को कर देंगे तबाह

E9 News,कोरिया : नॉर्थ कोरिया ने रविवार को कहा कि वह एक अमेरिकी युद्धपोत पर हमला कर उसे डुबोने के लिए तैयार है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया ने यह बात एेसे वक्त पर कही है जब जापान के दो जहाज पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक अमेरिकी युद्धपोत के साथ संयुक्त अभ्यास कर रहे हैं। नॉर्थ कोरिया द्वारा अमेरिका पर हमले की धमकी और परमाणु परीक्षण करने के बाद यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस कार्ल विन्सन को कोरियाई सीमा कै पास समुद्र में तैनात करने का निर्देश दिया है। फिलहाल यह मालूम नहीं है कि अमेरिकी युद्धपोत पश्चिमी प्रशांत महासागर में कहां तैनात है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शनिवार को कहा कि वह कुछ दिन में पहुंचेगा। उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उत्तरी कोरिया के एक अखबार रूडॉन्ग सिनमुन ने कहा कि हमारी शक्तिशाली सेना अमेरिका के परमाणु युद्धपोत को एक झटके में तबाह करने के लिए तैयार है। अखबार ने अमेरिका युद्धपोत को एक जानवर बताया है और कहा है कि उसे तबाह करना ही हमारी सैन्य ताकत का शानदार उदाहरण होगा। उत्तर कोरिया मंगलवार को कोरियाई पीपल्स आर्मी का 85वां स्थापना दिवस मनाएगा। कोरिया ने पिछली कई वर्षगांठों का जश्न हथियार परीक्षण करके मनाया है। इस बार भी ऐसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आगे सबसे बड़ी चुनौती उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु और मिसाइल खतरे से निपटना है। परमाणु क्षमता से लैस दोनों देशों में काफी तनाव बढ़ चुका है। उत्तर कोरिया, अपने परमाणु कार्यक्रम को आत्मरक्षा का एक कदम बताता रहा है। उसने किसी भी तरह के हमले की स्थिति में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों जापान और दक्षिण कोरिया को परमाणु हमले की धमकी दे रखी है।