April 10, 2025

E9 News

Search for the Truth

नोएडा में लगी भीषण आग, 6 की मौत, दर्जनों फंसे

E9 News, नोएडा (ब्यूरो) जिले के एफ -55 सेक्‍टर-11 में एलईडी बनाने वाली कम्पनी एक्सेल ग्रीनटेक कंपनी में दोपहर अचानक आग लग गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और कई झुलस गए हैं। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास की फ़ैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
नोएडा के सेक्‍टर-11 में एलईडी बनाने वाली कम्पनी एक्सेल ग्रीनटेक कंपनी कंपनी है। बताया गया कि दोपहर मे लंच ब्रेक होने के कारण अधिकांश बर्कर्स की बाहर थे। तभी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग ने देखते-देखते तीन मंजिला इमारत को अपने चपेट में ले लिया। जिससे करोड़ो का समान सब कुछ जलकर खाख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग ने नोएडा फेस-1, फेज-2, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियों ने और 3 घण्‍टे की भारी मशकत के बाद भी आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने का कारण अभी अस्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। दमकल अधिकारियों की माने तो जांच के बाद ही पता चलेगा की आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ है।