
E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) न्यू गुरु अमर दास नगर में एक घर पर मोबाइल कंपनी के द्वारा लगाए जा रहे टावर का विरोध करते हुए मोहल्ला निवासियों ने उन्हें यह टावर लगाने से रोक दिया। जब न्यू गुरु अमर दास वेलफेयर सोसाइटी ने बताया कि इस टावर का मानव जीवन और पंछियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है तो आपसी रजामंदी के साथ इस टावर का काम रुकवा दिया गया। मोहल्ला कमेटी ने यह फैसला किया है कि न्यू गुरु अमरदास नगर में कोई भी व्यक्ति अपनी छत पर मोबाइल टावर लगाने की इजाजत नहीं देगा और अगर कोई इसका पालन नहीं करता तो सभी मोहल्ला निवासी इसका विरोध करेंगे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही