
e9 news, पंजाब के कपूरथला जेल में एक बार फिर गैंगवार की घटना सामने आई है. आज जेल में दो गुटों की आपस में झड़प हो गयी . इस झड़प में एक ग्रुप ने दूसरे ग्रुप के दो युवकों पर कातिलाना हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद कुछ युवकों ने दुसरे गैंग के सदस्यों को करीब एक घंटे तक रॉड से पीटते रहे। इस कारण जेल में चार बार हूटर भी बजे। फिलहाल घायल नवांशहर के अज्जू और काला को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। इनमें एक की हालत बेहद गंभीर है। जेल प्रशासन ने किसी को बाहर और अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी गैंगवार हुई थी और तीन कैदी घायल हो गए थे जिस में से एक को चंडीगढ़ शिफ्ट किया गया था .फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है . गौरतलब है की कपूरथला जेल में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं जिनमे कई कैदी घायल हुए हैं .
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही