
E9 News, कपूरथला (ब्यूरो) पंजाब में पाकिस्तानी करेंसी और बैलून मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला पंजाब के कपूरथला का है जहां मालीया गांव के खेत में पाकिस्तानी मुद्रा और कागज के टुकड़ों के साथ गुब्बारे मिले हैं। किसान जोगिंदर सिंह के खेतों में सुबह मिले गुब्बारे, सिक्के और दस्तावेज को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही