April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

पंजाब कैबिनेट का नया फरमान डीटीओ दफ्तर होगा बंद

E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) डीटीअो दफ्तर में अब न तो वहां ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा अौर न ही कोई अौर काम होगा। पंजाब केबिनेट की पहली ही बैठक में डीटीओ दफ्तर को बंद करने का फैसला होने के बाद सोमवार को जालंधर के डीटीओ ने काम बंद कर दिया है। डीटीअो दफ्तर की तरफ से ट्रैक भी बंद कर दिया गया है, जहां लाइसेंस लेने के लिए ड्राइविंग टेस्ट होता था।वहां एक नोटिस लगाया गया, जहां लिखा था कि अगले अादेशों तक ड्राइविंग लाइसेंस का काम बंद रहेगा। पंजाब केबिनेट के फैसले के बाद डीटीओ का काम अब एसडीएम देखेंगे, अगले आदेशों तक लोग सहयोग दे।