April 4, 2025

E9 News

Search for the Truth

जालंधर पुलिस ने अपने ही महकमे के एक मुलाजिम को दो किलो अफीम और बीस ग्राम हेरोइन सहित किया गिरफ्तार .

E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल)  जालंधर की देहात पुलिस ने आज अपने ही महकमे के एक मुलाजिम को उसके साथ नशे की सप्लाई करते गिरफ्तार किया है। जालंधर देहात पुलिस के एस एस पी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस वार्ता में बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की पंजाब पुलिस के सी आई डी विभाग में जालंधर में मुंशी के पद पर तैनात पवित्तर सिंह अपने साथी अमनप्रीत सिंह जो की एक स्कूल का अध्यापक है आदमपुर भोगपुर रोड पर नशे की सप्लाई करने जा रहे हैं . जिसके बाद पुलिस पार्टी ने वहाँ नाका लगा एक स्विफ्ट कार जिसका नम्बर  PB 08 DF 7456 को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर कार में से दो किलो हेरोइन और 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस के बाद दोंनो आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया .फिलहाल इस मामले की जांच की जार रही है की यह लोग यह नशा कहाँ से लाते थे और कहाँ सप्लाई करते थे।