
E9 News, नकोदर (सुखविंदर सोहल) पंजाब नेशनल बेसबाल सीनियर टीम की तरफ से गुरु नानक नेशनल कालेज नकोदर में कैंप का आयोजन किया गया। नकोदर में बेसबाल का यह पहला कैंप है। कैंप में विजेता टीम उड़ीसा के कट्टक में होने जा रहे 31 मार्च के टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने बेसबाल कोच और इसके साथ संबंधित अधिकारियों को बधाई दी। इस मौके पर शहर के नगर कौंसिल प्रधान आदित्य भटारा, मनु एडवोकेट, प्रमोद शर्मा, कैप्टन पंजाब नेशनल बेसबाल, सीनियर टीम और शहर के अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही