
E9 News Jalandhar: पंजाब सरकार के ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह आज जालंधर स्थित शक्ती सदन पहुंचे . शक्ति सदन पहुँचने पर पावर कोम के अधिकारीयों द्वारा उनका स्वागत किया गया . उन्होंने वहाँ अपने अफसरों से मुलाक़ात कर कई मुद्दों की हल करने की बात कही . साथ ही उन्होंने कहा की जालंधर के पठानकोट चोंक के पास बिजली घर में लगी आग पर काबू पाने के लिए जिन मुलाजिमो ने कड़ी मशक्कत की उन्हें सर्टिफिकेट दिए जाएँगे ताकि बाकी के लोग इससे प्रेरित हों . पंजाब में बिजली की दरों में बढोतरी पर उन्होंने कहा की बिजली की दरें नहीं बढाई जाएंगी .
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही