
जम्मू कश्मीर ,19 मार्च ( साजिद मुनिवर्दी ) : जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आज फिर पकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उलंघन किया गया . इस बारे में बताते हुए इलाके के एक गाँव के सरपंच देवेंदर ने कहा की पकिस्तान आये दिन ऐसी हरकतें कर रहा है . उनके अनुसार पकिस्तान को एक बार मुहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए . उधर इलाके के एस डी पी ओ शाहिद नईम ने बताया की आज सुबह करीब छे बजे से लेकर पौने सात बजे तक पकिस्तान के बाराकोट सेक्टर से सीजफायर का उलंघन किया गया जिसमे पकिस्तान की तरफ से दो इंच मोटार और ऑटोमेटिक हथियारों से फायरिंग की गयी .इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है .फिलहाल पाकिस्तान को भी इस नापाक हरकत का मुहतोड जवाब दिया गया है .
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट