
E9 News, लुधियानाः लुधियाना की पखोवाल रोड पर आज सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक डिवाईडर पर चढ़ गया। ट्रक की रफ्तार का अंदाजा उसकी हालत से लगाया जा सकता है। पूरी तरह से टूटा ये ट्रक अगर सड़क पर गिर जाता तो इससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस इस ट्रक को वहां से हटाने की कारवाई कर रही है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही