November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

पटना के उर्दू मध्य विद्यालय में बम विस्फोट, 4 छात्र गंभीर

E9 News,पटना:  बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूल के छत पर बम विस्फोट की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक़ राजधानी के पटनासिटी अंतर्गत के खाजेकला स्थित स्कूल में धमाका हुआ है जिससे स्कुल में अफरातफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक़ 4 घायल बताए जा रहे हैं. यह धामाका खाजेकला स्थित मारवाड़ी कॉलोनी के उर्दू मध्य विद्यालय के स्कुल की छत पर बताया जा रह है. धमाका उस वक्त हुआ जब लंच के समय खेल रहे थे. घायल बच्चों में 10 वर्षीय मो. फैजान, 9 वर्षीय मो.अरमान, 8 वर्षीय मो. जिशान तथा 7 वर्षीय मो. आदिल है. घायल बाग़ मालू खां के पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का इलाज के लिए पास के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल भेजा गया है. धामाके की खबर मिलते ही पास की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में लग गई है. शुरूआती जांच में यह बात सामने आ रहा है कि यह काम शरारती तत्वों का हो सकता है. इस घटना में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि दो की चोट मामूली बताई गई है. सभी घायलों को नजदीक के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी के लिए एसडीओ पटना सिटी से बात करने पर उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जताया.