
E9News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) पठानकोट फ्लाईओवर के पास रोड़ी-पत्थर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया अौर चालक भी सुरक्षित है। ट्रक पलटने से बहुत समय तक यातायात प्रभावित रहा। अटारी से अलीगढ़ जा रहे ट्रक चालक विक्रमजीत सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी पटियाला ने बताया कि रात को उनके चार ट्रक अलीगढ़ जा रहे थे, पठानकोट फ्लाईओवर उतरते ही तीन ट्रैक्टर निकल गए लेकिन उसका ट्रक एक ट्रैक्टर ट्राली चालक के एकदम से गलत तरीके से मोड़ काटने के कारण अनियंत्रन हो कर पलट गया। वही थाना नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही