April 17, 2025

E9 News

Search for the Truth

पत्नी ने लगाई फांसी, तो फौजी पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

E9 News जींद: यहां एक गांव में पति-पत्नी के आत्महत्या करने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक पहले पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की फिर सेना में तैनात फौजी पति अनूप ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। घरवालों ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि दोनों में कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ, पता नहीं किस बात को लेकर दोनों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। जांच अधिकारी रणवीर सिंह का कहना है कि फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी घटना की तस्वीर साफ हो पाएगी।