April 25, 2025

E9 News

Search for the Truth

पराग्वे में प्रदर्शनकारियों ने संसद में लगायी आग

E9 News, ब्यूनस आयर्सः दक्षिण अमेरिकी देश पराग्वे में राष्ट्रपति होरेसिओ कार्टेस के पुन: चुनाव लड़ने की अनुमति को लेकर हुये गुप्त मदतान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने संसद में आग लगा दी। श्री कार्टेस ने 2018 में फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिये संविधान में संशोधन करने का प्रस्ताव पेश किया जिसे संसद ने पारित कर दिया है। संविधान संशोधन के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये।