April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

परीक्षा केंद्र तक मोबाइल ले जाना पड़ा महंगा

E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) आज प्लस टू का इवनिंग शिफ्ट का एग्जाम था जिसमें अक्सर बच्चे भारी भूल कर बैठते हैं कि वह अपने साथ मोबाइल ले आते हैं परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल ले जाना अलाउड नहीं है इसी के चलते स्कूल वाले मोबाइल बाहर रखने की हिदायत दे देते हैं कुछ ऐसी ही हिदायत आज दोआबा सीनियर सैकंडरी स्कूल लाडो वाली रोड में भी बच्चों को दी गई तो बच्चों ने अपने मोबाइल अपने स्कूटर की डिकी में रख दिये  लेकिन आज किसी ने इस पर नजर रखी और आज स्कूल में परीक्षा देने आए बच्चों की Activa में से 7 मोबाइल और 2000रुपए चोरी कर लिया एग्जाम के बाद जब बच्चे बाहर निकले तो अपनी स्कूटर की डिक्की  टूटी हुई पाकर बड़े आश्चर्यचकित हुआ जब उन्होंने डिककी खोली तो उनमें से सबके मोबाइल गायब थे जिस की शिकायत वह स्कूल में करने के लिए वापस गए तो वहां से सारा स्टाफ जा चुका था वहां पर कोई चौकीदार भी नहीं मिला बच्चों के पेरेंट्स स्कूल पहुंच चुके हैं और इसकी शिकायत पुलिस को करवा रहे हैं।