
E9 News, बर्धवानः पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक इमारत में धमाका हो गया जिससे तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि घायल हुए तीनों लोग इमारत में बम बना रहे थे।उसी दौरान धमाका हो गया। इस मामले में सीआईडी जांच कर रही है। यह घटना बर्धमान के कलना थाना इलाके की है। यहां पर हरिहरपाड़ा में बुधवार को प्राइमरी स्कूल के पास स्थित एक इमारत जबरदस्त धमाका हो गया। धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को कलना महकमा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले की जानकारी सीआईडी और बम निरोधक दस्ते को भी दी गई। यह घटना जिस इमारत में हुई है वह अभी निर्माणाधीन है। घायलों की पहचान नबकुमार बाग, बुद्धदेब मालिक और उदय के रूप में कर ली गई है। ये तीनों ही कलना के रहने वाले हैं। धमाके के बाद इमारत के पास में मौजूद स्कूल में हडकंप मच गया और स्कूल की छुट्टी कर दी गई।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत