
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) :पाकिस्तान सेना का कहना है कि तालिबान के कमांडर अहसानुल्लाह अहसान ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है. सेना प्रवक्ता आसिफ गहफूर ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में यह बयान दिया. अहसान का आत्मसमर्पण करना आतंकवादियों के लिए गंभीर झटका माना जा रहा है. वह संगठन के उच्च कमांडरों में से एक है. जानकारी के मुताबिक, अहसानुल्लाह अहसान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पकिस्तान (टीटीपी) का पूर्व प्रवक्ता था. वह बाद में जमात-उल-अहरार में शामिल हो गया था. वह आमतौर पर पाकिस्तान में होने वाले हमलों की जिम्मेदारी लेता था. सेना प्रवक्ता ने हालांकि, अहसान के आत्मसमर्पण करने के तरीके के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. बताते चलें कि जमात-उल-अहरार यानी जेयूए ने पाकिस्तान के लाहौर में हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. यह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग हुआ संगठन है. जेयूए अपने प्रवक्ता अहसानुल्लाह अहसान के ट्विटर अकाउंट के ज़रिए ऑनलाइन भी मौजूद रहता था. उसने ट्विटर के ज़रिए ही आईएस के साथ जुड़ने की रिपोर्टों का खंडन किया था.उसने अपने ट्वीट में कहा था कि जेयूए, अफ़ग़ान तालिबान नेता मुल्ला उमर के साथ है, लेकिन इस्लामिक स्टेट का भी सम्मान करती है. जून 2015 में ट्विटर ने उसका खाता बंद कर दिया था, लेकिन वह नए ट्विटर हैंडल के साथ वापस आ गया था. बताया जाता है कि जेयूए के कुछ सदस्य वापस पाकिस्तान तालिबान में लौट गए थे.
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत