April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

पाकिस्तान के इस्लामाबाद अौर लाहौर में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

E9 News, इस्लामाबादः पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर सहित कई शहरों में महसूस किए गए। हालांकि अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में बताया जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और इससे लगे पंजाब एवं खबर पख्तूनख्वाह के इलाकों में इसी साल 21 मार्च को 4.0 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया था। फरवरी महीने में भी पाकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। सबसे खतरनाक भूकंप पाकिस्तान में 2005 में आया था जिसमें करीब 74,000 लोग मारे गए थे।