April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

पाक पर बरसे पीएम, कहा- ‘एक देश जहां मानवता से बड़ा आतंकवाद’

E9 News, नई दिल्ली: 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता युद्ध के शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर जबरदस्त निशाना साधा है। आतंकवाद पर बात करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में एक देश है जो आतंकवाद का पोषक है। कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘मेरा स्पष्ट मत है कि भारत के साथ उसका हर पड़ोसी देश भी प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो। लेकिन भारत और बांग्लादेश के विचारधाराओं के विपरीत दक्षिण एशिया में एक मानसिकता आतंकवाद की प्रेरणा और उसकी पोषक है। ‘पीएम ने पाक पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ऐसी सोच जिसके मूल में हिंसा, आतंक आधारित है। ऐसी सोच जिसके नीति निर्माताओं को मानवता से बड़ा आतंकवाद लगता है, विकास से बड़ा विनाश लगता है, सृजन से बड़ा संहार लगता है।’