
e9 news, देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जैसे पता चला की उनकी पार्टी का एक कार्यकर्ता बीमार है। तो वो तुरंत उसे देखने पहुंच गए। मुख्यमंत्री भाजपा के बीमार कार्यकर्ता से मिलने उसके घर पहुंचे और उन्हें उनकी बीमारी के लिए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर भेंट किया। मुख्यमंत्री ने नेत्रहीन एवं श्वास रोग से पीड़ित 65 वर्षीय मदनलाल से मिलने कंडोली स्थित उनके घर पहुंचे। यहां सीएम रावत के साथ मसूरी के विधायक गणेश जोशी भी आए थे। मदनलाल कई सालों से बीजेपी के कार्यकर्ता है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस नेकदिल कदम से प्रभावित मदनलाल की पत्नी इंदु देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री के उनके घर आने से जाहिर होता है कि वह राज्य के वरिष्ठ नागरिकों की कितनी परवाह करते हैं। उन्हे पूरी उम्मीद है कि ऐसे मुख्यमंत्री अपनी पार्टी और प्रदेश दोनों का सही तरीके से ख्याल रखेंगे।
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है