
E9 News, जालंधर (अजय शर्मा/मोनू सभ्रवाल) पीएपी चौक में अभी-अभी रेत बजरी से भरे हुए ट्राले को ओवर टेक करते हुए काली क्रूज़ गाडी (PB09 BQ 0031) आगे निकलना चाहती था। तभी वो गाडी पर ही पलट गया। जिससे गाडी के अंदर मौजूद बच्चो सहित पूरा परिवार गाड़ी के अंदर ही फंसा गया। अभी मौके पर राहत कार्य जारी है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही