
E9 News जालंधर, .रमेश गाबा.आज जालंधर के कपूरथला चौक के नजदीक आदर्श पैलेस के पास स्थित बने बच्चों के बने पीएमजी अस्पताल का शुभारंभ हो गया है. जिसका शुभारंभ बच्चों की विशेषज्ञ डा. सुरजीत कौर मदन ने किया. श्रीमती मदान ने कहा कि हम में से जो लोग समझते हैं कि हमारे बच्चे हमारी सबसे बडी खुशी और दुख हो सकते हैं उनके दुख की शुरूआत जन्म से नहीं होनी चाहिए. मैंने अपनी सुपर विशिष्ट नियोनटोलोजी कोर्स अपोलो अस्पताल से किया है और 10 साल विशेषज्ञों के साथ प्रैक्टिस करने के बाद मैंने अपना पीएमजी बच्चों का अस्पताल खोला है. यहां ऐसे अस्पता की बहुत ज्यादा जरूरत है यहां पर ज्यादा बीमार और समय से पहले होने वाले बच्चों का सही ईलाज हो सके.
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही