
E9 News,पुणे: पुणे में दिल दहला देने वाला एक हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर डिवाइडर पर खड़े पांच लोगों को कुचल डाला. तीन साल की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला ने मंगलवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह दिल दहलाने वाली घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराकर ही रुकी. कार को बिल्डर की 54 साल की पत्नी सुजाता जयप्रकाश सर्राफ चला रही थी, जिसे घटना में मामूली चोटें आईं हैं. पुलिस ने उस पर लापरवाही का मामला दर्ज किया है. सुजाता ने बताया कि वह गर्मी के कराण बेहोश हो गई थी और इस कारण कार को संभाल नहीं पाई. पुलिस ने महिला के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर मंगलवार सुबह उसे अरेस्ट कर लिया. घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है. पुलिस ने बताया कि बानेर की रहने वाले दो परिवार फोर लेन रोड क्रॉस कर रहे थे. वे डिवाइडर पर खड़े हो गए. तभी सामने से आ रही MH-12/GV-8734 रजिस्ट्रेशन नंबर की कार डिवाडर पर चढ़ गई और पांचों लोगों को कुचलते हुए खंबे से जा टकराई. इस हादसे में मासूम इशिता विश्वकर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल इशिता की मां पूजा विश्वकर्मा ने इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया. दुर्घटना में घायल सजाद शेख और निशा शेख का पुणे के एक सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत