April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

पुरानी रंजिश के चलते सरपंच को मारी गोली, घायल

चंडीगढ़, -हुसनलाल-: पुरानी रंजिश के चलते सेक्टर.38 में  गुरुद्वारे के बाहर आरोपी चरण सिंह ने सतनाम सिंह सरपंच को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायलाव्यथा में उन्हें पीजीआई अस्पताल में दाखिल करवाया गया. आरोपी आई 20 कार में सवार होकर आये और उन्होंने सात फायर किए और उसमें सतनाम सिंह सरपंच घायल हो गए. वारदात दौरान पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच दौरान गोलियों के खोल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.