April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

पुलिस कमिश्नर ने थानों को वाटर कूलर और सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दिए एलईडी टीवी

E9 News, जालंधर ( करण नारंग) पुलिस लाइन में जालंधर के पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला की तरफ से विशेष पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर पी शुक्ला ने बताया कि गर्मी के चलते जालंधर शहर के सभी थानों में लोगों की सुविधा के लिए और पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए पानी पीने के लिए वाटर कूलर दिए गए हैं। इसके साथ ही पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को एलईडी टीवी दिए गए हैं । पुलिस कमिश्नर ने कहा कि खासतौर पर पुलिसकर्मियों और लोगों की सुविधा के लिए ऐसे ही अच्छे कार्य निरंतर जारी रहेंगे । सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें ताकि आम जनता पर पुलिस का विश्वास बना रहे । एडीसीपी जगमोहन सिंह की तरक्की होने पर स्टार भी लगाया गया । इस मौके पर पुलिस कमिश्नर शुक्ला के साथ डीसीपी संदीप शर्मा डीसीपी, जीएस औलख, एडीसीपी 1 जसवीर सिंह ,एडीसीपी 2 जगमोहन सिंह, एसीपी दीपिका सिंह एसीपी ,बलविंदर इकबाल सिंह काहलों , एसीपी सुरेंद्र पाल धोगड़ी , एसीबी दीपिका सिंह, के एडीसीपी अमली कौंडल ,और सभी थानों की पुलिस मौजूद थी।