
E9 News कटिहार: बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र से आज तड़के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने पुलिस की लूटी गयी कार्रबाइन और हथियार के साथ दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पटना से आयी एसटीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रुप से गोबराही दियारा में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी मटरु महतो और भदरु महतो को धरदबोचा । इन अपराधियों के पास से पुलिस की लूटी गयी एक कार्रबाइन, एक दोनाली बंदूक , एक देशी कट्टा और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किया गया है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका