April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

पुलिस ने अवैध शराब सहित युवक को किया काबू

E9 News, जालंधर ( रमेश गाबा) अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना 5 की पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब सहित काबू किया है । पत्रकार वार्ता दौरान जानकारी देते हुए थाना पाँच के एडिशनल एस.एच.ओ गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान माता रानी चौक के नजदीक से एक युवक को शक के आधार पर रोका जिसके वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई । काबू किये गए युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह अवैध शराब का कारोबार कई महीनों से कर रहा है । पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान पम्मा पुत्र कुलवंत राय निवासी शिवनगर बस्ती शेख के रुप में बताई है । पुलिस ने युवक के ऊपर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है ।