
E9 News, श्रीनगर (साजिद मुनिवर्दी) जम्मू व कश्मीर पुलिस ने शनिवार को हुर्रियत के नेता मोहम्मद यासीन मलिक को उनके कार्यालय से एक बार फिर से हिरासत में लिया गया। पुलिसकर्मियों के एक दल ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अबी गुजर कार्यालय पर छापा मारा और मलिक को चुनावों के बहिष्कार के लिए चला रहे मुहिम के चलते हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि इससे पहले भी यासीन मलिक को कई बार हिरासत में लिया जा चुका है। इससे पहले एक विरोध रैली की अगुवाई करने के दौरान 31 दिसंबर को भी यासीन को गिरफ्तार कर लिया गया था उस दौरान मलिक कथित तौर पर जम्मू एवं कश्मीर में पश्चिमी पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी करने के सरकार के कदम का विरोध कर रहे थे। यहां पर बता दें कि श्रीनगर व अनंतनाग सीट पर उप चुनाव होने जा रहे हैं जिसके तहत 9 अप्रैल को श्रीनगर संसदीय सीट पर तथा 12 अप्रैल को अनतंनाग संसदीय सीट पर चुनाव होंगे।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट