April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

पुलिस ने विभिन्न मामलों में शराब तस्करी व धोखाधड़ी के तीन लोगों को किया काबू

E9 News,  जालंधर, (मोनू सभ्रवाल) थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने आज विभिन्न  मामलों में शराब तस्करी व  धोखाधडी के आरोप में तीन लोगों को काबू किया है । थाना प्रभारी गोविंदर कुमार ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह निवासी रामा मंडी ,कुलवीर सिंह निवासी बस्ती नो, अशोक कुमार निवासी जनक नगर बस्ती शेख के रूप में बताई है । थाना प्रभारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कुलबीर सिंह को 3 पेटी शराब सहित बस्ती गुजा नाकाबंदी के दौरान काबू किया ,अशोक कुमार को 20 बोतल शराब सहित 120 फूटी रोड पर नाकाबंदी के दौरान काबू किया । वही अमनदीप सिंह को कार फाइनेंस कराने के बावजूद कार की पेमेंट न देने व उसे गायब करने के आरोप में काबू किया गया है । अमनदीप सिंह को रामा मंडी नाकाबंदी के दौरान काबू किया है । इससे पहले उसके परिजनों को भी नामजद होने के कारण काबू किया जा चुका है  जिन्हें जेल भेजा जा चुका है। अमनदीप सिंह ने विस्टा फाइनेंस करवाई थी । कार लुधियाना से बरामद की गई है । तीनों पर  बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी है।