
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने हेरोइन सहित एक युवक को काबू किया है । जानकारी देते हुए एसीपी मंजीत व थाना भार्गव कैंप के प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि भार्गव कैंप अड्डे पर एएसआई रेशम सिंह ने नाकेबंदी की हुई थी की इतने में शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी तो उसकी जेब में से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पुलिस ने काबू किये गए व्यक्ति के पहचान जतिन भल्ला पुत्र अशोक कुमार निवासी गुरदेव नगर के रूप में बताई है । पुलिस ने काबू किये गए व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शूरु कर दी है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही