
E9 News, नई दिल्ली (मनोज शर्मा) नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों का आज आखिरी दिन प्रचार ने खासा जोर पकड़ा। वोटरों को लुभाने के लिए विभिन्न दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि लोगों का समर्थन देखते हुए उनकी जीत पक्की है।
एमसीडी चुनावों दौरान निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट पूनम कालिया को ईस्ट लक्ष्मी मार्केट, गुरु अंगद नगर, चित्रा विहार, आर्य नगर में उनके समर्थकों की ओर से लडुओं से तोला गया। इस दौरान वर्करों में भारी उत्साह देखने को मिला। वार्ड 20 ई में एडवोकेट पूनम कालिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इलाके के लोगों की ओर से उनको जो प्यार मिला है, उसके लिए वह सदैव उनकी ऋणी रहेंगी। उन्होंने कहा कि जीत के बाद वह पहले की भांति ही बिना किसी भेदभाव के विकास करवाएंगी तथा क्षेत्र को चहुंमुखी विकास की ओर लेकर जाएंगी।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका