April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

पूर्व सीएम ने किया भाजपा सरकार पर हमला कहा: कल के माफिया आज व्यापारी बन गए

E9 News देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर हमला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि कल के माफिया आज के व्यापारी बन गए। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस शासन के दौरान भाजपा बजरी-बोल्डर, खनन का व्यापार करने वाले लोगों को माफिया-2 कहते और मुझे माफिया संरक्षक बताते नहीं थकती थी।भाजपा शासन आते ही वही खनन पट्टे हैं, वही क्रेशर हैं, वही बजरी है, वही बोल्डर, वही नदियां हैं, मगर कल के माफिया अब व्यापारी बन गये हैं और भाजपा खनन को राज्य के लिये आवश्यक बताने नहीं अघा रही है। उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा है कि जब-तक कांग्रेस का शासन था, शराब के व्यापार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार था। आज-दुकानें वही हैं, ब्राण्ड भी वही है, शराब सप्लायर भी वही हैं, सिर्फ अन्तर इतना है, कांग्रेस शासन बजाय, भाजपा शासन है। आज सारी सरकार शराब व्यापारियों के पक्ष में खड़ी है और शराब की दुकानें खोलने के लिये धरती आसमान एक कर रही हैं। है न चमत्कार! धन्य हैं आप ।