
E9 News देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर हमला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि कल के माफिया आज के व्यापारी बन गए। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस शासन के दौरान भाजपा बजरी-बोल्डर, खनन का व्यापार करने वाले लोगों को माफिया-2 कहते और मुझे माफिया संरक्षक बताते नहीं थकती थी।भाजपा शासन आते ही वही खनन पट्टे हैं, वही क्रेशर हैं, वही बजरी है, वही बोल्डर, वही नदियां हैं, मगर कल के माफिया अब व्यापारी बन गये हैं और भाजपा खनन को राज्य के लिये आवश्यक बताने नहीं अघा रही है। उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा है कि जब-तक कांग्रेस का शासन था, शराब के व्यापार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार था। आज-दुकानें वही हैं, ब्राण्ड भी वही है, शराब सप्लायर भी वही हैं, सिर्फ अन्तर इतना है, कांग्रेस शासन बजाय, भाजपा शासन है। आज सारी सरकार शराब व्यापारियों के पक्ष में खड़ी है और शराब की दुकानें खोलने के लिये धरती आसमान एक कर रही हैं। है न चमत्कार! धन्य हैं आप ।
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है