
E9 News, लीमाः दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू में असामान्य रूप से भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी लीमा में बाढ़ के चलते हजारों लोग फंस गए हैं। यहां की गलियों और घरों में मटमैला पानी भी भर गया है। लीमा में पिछले 3 दिनों से जारी तेज बारिश से यहां भारी तबाही मची हुई है, इससे लीमा के करीब एक करोड़ निवासी हैरत में है क्योंकि इस रेगिस्तानी शहर में आमतौर पर बारिश नहीं होती है। लीमा के पास एक इलाके में पानी भर गया जिसके बाद रस्सियों की मदद से यहां के लोगों को बाहर निकाला गया। नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर ने बताया कि इस साल पेरू में हुए प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं से कुल 72 लोग मारे जा चुके हैं। सरकार ने घोषणा की है कि वह प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय मदद भी जारी करेगी।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत