November 23, 2024

E9 News

Search for the Truth

पेरू में बाढ़ का कहर, 72 मरे, हजारों फंसे

E9 News, लीमाः दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू में असामान्य रूप से भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी लीमा में बाढ़ के चलते हजारों लोग फंस गए हैं। यहां की गलियों और घरों में मटमैला पानी भी भर गया है। लीमा में पिछले 3 दिनों से जारी तेज बारिश से यहां भारी तबाही मची हुई है, इससे लीमा के करीब एक करोड़ निवासी हैरत में है क्योंकि इस रेगिस्तानी शहर में आमतौर पर बारिश नहीं होती है। लीमा के पास एक इलाके में पानी भर गया जिसके बाद रस्सियों की मदद से यहां के लोगों को बाहर निकाला गया। नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर ने बताया कि इस साल पेरू में हुए प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं से कुल 72 लोग मारे जा चुके हैं। सरकार ने घोषणा की है कि वह प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय मदद भी जारी करेगी।