November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

पैंथर ने वन रक्षक पर किया हमला, बची जान

E9 News जयपुर: पाली जिले के झाड़ली मानपुर गांव में पैंथर के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर वन रक्षक पैंथर को पकड़ने गए, लेकिन पैंथर ने एक वन रक्षक पर ही हमला कर उसे घायल कर दिया। दरअसल, गुरुवार को पैंथर मानपुर गांव में घुस गया था और उसने एक गाय को अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद ग्रामीणों में खौफ व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचित किया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान गांव वाले भी बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए, भीड़ को देख डर की वजह से पैंथर एक पेड़ पर चढ़ गया। भीड़ के ड़ की वजह से पैंथर काफी देर तक पेड़ पर बैठा रह। कुछ देर बाद पैंथर ने एक वन रक्षक पर हमला कर दिया। हमले के बाद वन रक्षक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत सामान्य है। वन रक्षक पर हमले के बाद जोधपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को पकड़ गांव से ले गई। पूरी घटना को ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।