November 23, 2024

E9 News

Search for the Truth

पौड़ी में जन्मे दोनों दिग्गज, कल लखनऊ में होगा मिलन

E9 News देहरादून: यूपी और उत्तराखंड का चुनाव परिणाम आया साथ-साथ, दोनों राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई साथ-साथ, दोनों ही राज्यों की कमान सौंपी गई दो पहाड़ियों को। यही नहीं, ये दोनों ही पहाड़ी एक ही राज्य के एक ही जिले के निकले। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट की। जब से रावत-योगी की जोड़ी से दोनों राज्यों की कमान संभाली है, तभी से दोनों की तुलना की जा रही है। कभी काम को लेकर तो कभी फैसलों को लेकर। लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब मुख्यमंत्री बनने के बाद ये दोनों मिलने जा रहे हैं। रविवार को दोनों की मुलाकात का दिन तय हुआ है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत रविवार नौ अप्रैल को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान लाजमी ही है कि वो योगी से मुलाकात भी करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्य रूप से दोनों ‘भाइयों’ के बीच परिवहन व नहर सहित कई मुद्दों पर बात होगी। बहरहाल, इन दोनों की मुलाकात की ख़बर से दोनों प्रदेश की जनता काफी उत्साहित है। देखना होगा इन दोनों दिग्गजों की मुलाकात दोनों राज्यों के लिए क्या रंग लेकर आती है।