November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

प्रचंड गर्मी से लोगों को मिली राहत, आठ डिग्री लुढ़का पारा

E9 News, शिमला (कीर्ति कौशल) :  आसमान से बरसी राहत की फुहारें प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को राहत लेकर आई हैं। समूचे प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश रिकार्ड की गई, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 27 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं, जबकि 28 अप्रैल से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।  प्रदेश के अंब में सर्वाधिक 23.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा केलांग में 22.0, जंजैहली में 19.0, सुंदरनगर में 19.0, कुमारसैन में 18.0, कल्पा में 16.0, पंडोह में 15.0,  बजौरा में 14.0, कोटखाई, सरकाघाट व सराहन में 12.0, मनाली में 11.0, तीसा, करसोग, रामपुर में 8.0, जोगिंद्रनगर, रेणुका, ऊना में 7.0 और भोरंज में 6.0 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में एक से आठ डिग्री तक की भारी गिरावट आई है। वहीं,अधिकतम तापमान में भी एक से आठ डिग्री की गिरावट आई है। शनिवार को राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 26.3, सुंदरनगर में 28.5, भुंतर में 25.0, कल्पा में 18.0, धर्मशाला में 31.6, ऊना में 34.0, नाहन में 33.3 और सोलन में 32.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो शुक्रवार के मुकाबले आठ डिग्री कम है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश होगी, जबकि 28 अप्रैल से राज्य में फिर धूप खिलेगी। बहरहाल हल्की बारिश से प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली है ।