November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

प्रदेश भर के निजी कालेजों के लिए अधिसूचना जारी, पहले साल 31950, दूसरे में 30920

E9 News, शिमला (साक्षी शर्मा) प्रदेश में चल रहे एचपीयू से संबद्ध सभी निजी कालेजों में अब छात्रों से नियमों के तहत ही फीस कालेज वसूल सकेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा निजी बीएड कालेजों के लिए तय संशोधित फीस स्ट्रक्चर को अब विवि कुलपति की मंजूरी मिलने के बाद फीस तय कर दी गई है। अब इसी तय फीस स्ट्रक्चर के हिसाब से छात्र बीएड कोर्स कर सकेंगे। अभी तक प्रदेश में दो साल बीएड कोर्स  के लिए कोई फीस दरें तय नहीं थीं, अब तय फीस स्ट्रक्चर को कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी में स्वीकृति देकर अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में एचपीयू से संबद्ध  72 के करीब निजी बीएड कालेज हैं। अब इन कालेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हजारों छात्रों को ये फीस दरें तय होने से राहत मिलेगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी की गई अधिसूचना में जहां दो वर्ष के बीएड कोर्स के लिए फीस दरें तय की हैं, वहीं यह भी स्पष्ट किया गया है कि निजी बीएड कालेजों में यह तय फीस स्ट्रक्चर तब से लागू होगा, जब से दो वर्ष का बीएड कोर्स शुरू हुआ है। बीएड कोर्स दो साल का होने के बाद तय नए फीस स्ट्रक्चर के मुताबिक अब पूरे कोर्स की फीस 62870 रुपए होगी। इसके तहत पहले वर्ष में छात्र को 31950 रुपए, दूसरे साल में 30920 रुपए की फीस चुकानी होगी। तय फीस स्ट्रक्चर के मुताबिक पहले व दूसरे वर्ष में छात्रों को 25 हजार रुपए ट्यूशन फीस देनी होगी। एडमिशन फीस पहले वर्ष में ही 1080 रुपए छात्रों से ली जाएगी। इसके साथ ही विवि ने संस्थान की ओर से लिए जाने वाले अतिरिक्त फंड भी तय किए हैं, जो तय दरों के आधार पर ही कालेज वसूल सकेंगे।
कालेजों को नोटिफिकेशन नामंजूरः एक ओर जहां शिक्षा विभाग और विवि की ओर से निजी बीएड कालेजों के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए फी स्ट्रक्चर तय कर दिया है, वहीं निजी बीएड कालेज इन अधिसूचनाओं को दरकिनार कर रहे हैं। दो वर्षीय बीएड कोर्स में फीस दरें घटाने को लेकर मामला निजी बीएड कालेज एसोसिएशन ने कोर्ट में चला रखा है, जिस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में निजी बीएड कालेज का कहना है कि कोर्ट में मामला चलने के तहत किसी भी तरह की अधिसूचना मान्य नहीं है।