
E9 News, गाजियाबाद (ब्यूरो): निकाह टूटने से आहत दिल्ली के युवक ने पोल पर चढ़कर सुसाइड करने का ड्रामा किया. पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे दिल्ली का रहने वाला हारुन (21) अपनी भाभी के साथ लोनी से दिल्ली आ रहा था. जैसे ही वह राशिद अली गेट के पास पहुंचा, उसने स्कूटी रोककर भाभी को उतारा और अचानक पोल पर चढ़ गया. राशिद अली गेट के पास नगरपालिका का एक तीस फुट उंचा पोल लगा हुआ है.पुलिस ने बताया कि तीस फुट उंचे पोल पर चढ़कर भाभी से अपनी प्रेमिका के साथ शादी करवाने का दबाब बनाने लगाया और मना करने पर सुसाइड करने ड्रामा करने लगा. हारुन के ड्रामे से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद उसे उतारा. फिलहाल पुलिस ने हारून को जेल भेज दिया है.
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला